बुधवार, 29 जनवरी 2014

गाँधी की तरह

मूर्ख और कमजोर ,
सामर्थ्य पाते ही ,
आजमाता है इसे ,
सामर्थ्यदाता पर ,
और यदि आप भगवान नहीं है ,
भोलेनाथ  की तरह,
जिन्हें बचाने को आये भगवान विष्णु ,



  






तो आप को मरना ही पड़ेगा







गाँधी की तरह.

बुधवार, 8 जनवरी 2014

नव वर्ष मंगलमय हो

झरने के शोर ने,
पर्वत की शांति को ,
हवाओं की सरसराहट से कहलाया है –
स्वागत करो की नया वर्ष आया है

जंगल में मोर ने,
कानन के पथिको के,
राह में पत्तियां बिछावाया है –
स्वागत करो की नया वर्ष आया है

चाँद के लिए चकोर ने,
जाड़े की भोर में,
कोहरे की चादर लिपटवाया है-
स्वागत करो की नया वर्ष आया है

दिन की शुरुआत को,
भाष्कर ने, 
पहली किरण दिखाया है –
स्वागत करो की नया वर्ष आया है. 

  

शनिवार, 30 नवंबर 2013

अपनी बात





श्री  गणेशाय नमः
                               
शुरुआत " बालमन" से |बाबा जी ने मुझे यह नाम क्यों दिया यह नहीं जानता किन्तु बाबाजी के  द्वारा  इस नाम से पुकारा जाना अच्छा लगता था | और आज जब बाबा जी नहीं हैं तो यह नाम मुझे उनके होने का एहसास कराता है क्योंकि सिर्फ उन्होंने  ही मुझे इस नाम से पुकार था | और अब यह नाम आप सब के बीच  में है |उम्मीद करता हू  कि मुझे आप सब का स्नेह भी मिलेगा |
                                                   ब्लोगिंग की इस दुनिया से मेरा परिचय ऐसे तो पांच साल पुराना हो चुका है पर विधिवत इसकी शुरुआत आज से ही कर रहा हूँ| वजहें कई थी,इसलिए इनके विस्तार में न जाते हुए बस यही कहूंगा कि मैं इस बात की कोशिश करूँगा कि आगे से नियमित लिख सकूँ|

क्या लिखुंगा पता नहीं ,कैसा लिखूंगा यह भी पता नहीं,हाँ इतना अवश्य है की जो भी लिखूंगा इमानदारी से लिखूंगा |पूर्ववर्ती वाक्य प्रतिज्ञा जैसा हो गया है ,तो ठीक ही है, क्योंकि इससे आपको मुझे टोकने का अधिकार मिल गया है| जब कभी मेरे लेखन में कुछ ऐसा दिखेगा  जो आपलोगों को उचित न  जान पड़े तो मुझे आपकी सुझावपूर्ण तथा तीखी प्रतिक्रियाएं तो मिलेंगी|

           शुरुआत सिर्फ इतनी ही बात से .


 




















\